धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रैरूमा चौकी इलाके में सडक़ दुर्घटना के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक की चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद बाइक को एक व्यक्ति के बाड़ी में रखा गया था। ग्रामीण के बाड़ी में रखे दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को अज्ञात लोगों ने पार कर दिया है। इस मामले को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि घटना के बारे में मुझे पता चला कि मेरा बेटा दिनेश कुमार नाग द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एम 7697 को चलाते ग्राम ससकोबा तरफ से घर ग्राम कुनकुरी जाते समय ससकोबा से तिलडेगा मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया था। जिससे मोटर सायकल अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था और चलने लायक नहीं था। उक्त एक्सीडेंट में मेरा बेटे की मृत्यु हो गई थी। जिसका पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव का कफन दफन में व्यस्त हो गये। उसके बाद एक्सीडेंट हुये मोटर सायकल जो अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो जाने से तथा चलने लायक नहीं होने से उक्त मोटर सायकल को ग्राम ससकोबा के भुवन सिंह राठिया के घर बाड़ी में रख दिये थे। जिसे बीते 25 जून को जाकर देखने पर उक्त मोटर सायकल वहां नहीं था। भगवान सिंह राठिया को पूछने पर बताया कि दिनांक 25 जून को कोई अज्ञात चोर उक्त मोटर सायकल, कीमती 10000 रुपये है, को चोरी कर ले गया है। तब मुझे पता चला कि मेरे मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।