सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जाने पर सिटी कोतवाली प्र. कामिल हक के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के टीम द्वारा अवैध शराब पर रोक लगाने मुखबिर सूचना पर आ.अधि. तहत कार्यवाही किया। अप. क्रं. 581/24 धारा 34 (2) 59(क) आ. एक्ट में श्रीमती लक्ष्मी यादव पति अजय यादव उम्र 35 वर्ष सा. रेंजर पारा सिटी कोतवाली सांरगढ को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रेड कार्यवाही किया गया। आरोपीया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रू. एवं परिवहन हेतु उपयोग किया गया एक सफेद रंग की स्कूटी बिना नंबर जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपीया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआर 16 सोन साय यादव, आर. ओमचंद साहु, योगेश कुर्रे,अजय लहरे सुरेन्द पटेल, अमित खुटे, म.आर. सरोजनी गोड एवं समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस की अवैध शराब कार्यवाही

By
lochan Gupta
