रायगढ़। रेलवे स्टेशन में विगत आठ माह से काम चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी काम पूरा नहीं हो सका है। वहीं माहभर पहले कार पार्किंग को आधे-अधूरे तैयार कर हैंडओवर तो कर दिया गया, लेकिन अभी से कहीं टाइल्स उखड़ रहा है तो कहीं रेलिंग गिरने लगा है, जिसको लेकर अब लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य विगत आठ माह से चल रहा है, लेकिन अभी तक एक भी कार्य पूरा नहीं हो सका है। वहीं संबंधित ठेकेदार द्वारा एक साथ चारों तरफ काम शुरू कर दिया गया, जिसके चलते आमजनों के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। वहीं विगत दो माह पहले स्टेशन के बाहर कार पार्किंग को तैयार कर ठेकेदार द्वारा हैंडओवर कर दिया गया है, लेकिन अभी से कहीं टाइल्स उखड़ रहा है तो कहीं रिलिंग उखडऩे लगा है, ऐसे में यह कितने दिनों तक चलेगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए बीच-बीच में रेलवे के अधिकारी भी आते हैं, लेकिन इसके बाद भी न तो कार्य में तेजी आ रही है और न ही जो कार्य हो रहा है उसमें गुणवत्ता आ रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं जुलाई माह से नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिसके चलते वर्तमान में एक रास्ता अभी बंद पड़ा हुआ है, जिससे ट्रेन आने के समय यहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में अब तय समय-सीमा में काम पूरा हो पाएगा या नहीं यह भी एक बड़ा विषय बन गया है।
गौरतलब हो कि नाली निर्माण के लिए विगत माहभर से बीच सडक़ में रेती-गिट्टी डंप किया गया है, लेकिन इसके बाद भी न तो नाली तैयार हो पा रहा है और न ही यहां से रेती-गिट्टी को हटाया जा रहा है। जिसके चलते स्टेशन आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नालियां आधी-अधूरी होने के कारण इसमें लंबे समय से पानी भी जाम पड़ा हुआ है। जिसको लेकर अब डेंगू का खतरा सताने लगा है।
बारिश के चलते कार्य की गति धीमी हुई है, अब तेजी लाई जाएगी, जहां तक बात रेलिंग उखडऩे की है तो अभी पूरी तरह से फिक्स नहीं किया गया है।
अनुराग सिंह, सीनियर डिसीएम, बिलासपुर