रायगढ़। पिछले कुछ दिनों से धरमजयगढ़ अंचल के विभिन्न ग्रामों में उत्पात मचा चुका करीब दर्जनभर हाथियों का एक दल अब धरमजयगढ़ वन मंडल से निकलकर कोरबा के कुदमुरा रेंज की ओर बढ़ गया है। गजराज दल की आमद को देखते हुए कोरबा वन मंडल अलर्ट मोड में आ गया है।
मिली जानकारी अनुसार के मुताबिक क्षेत्र से हाथियों का यह दल कल शाम को वनपरिक्षेत्र की सीमा पर प्रवेश किया है और जंगल ही जंगल होते हुए कोरबा कुदमुरा बीट पहुंच गया। यहां जंगल में कुछ देर विश्राम करने के बाद रात को आगे बढ़ा और करतला वनपरिक्षेत्र के कलगामार पहुंच गया। यहां जंगल में रात भर विचरण करता रहा और सुबह होने से पहले वापस कुदमुरा पहुंचकर जंगल में डेरा डाल दिए है। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।हालांकि वन अमला सर्तक हो गया है कुदमुरा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक किया जा रहा है। गौरतलब रहे कि गजराजों का यह दल पिछले कुछ दिनों से धरमजयगढ़ वन मंडल के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लगातार उत्पात मचाता रहा है।
बहरहाल हाथियों की उपस्थिति के मद्देनजर वन विभाग सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है वहीं सुरक्षा के इंतजाम को लेकर विशेष कवायद में लगी हुई है।