रायगढ़। भरतीय डाक विभाग अपने विभिन्न डाकघरों के माध्यम से आम नागरिकों को निरंतर कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। इन्ही सेवाओं में से एक महत्वपूर्ण सेवा गंगाजल का विक्रय किया जाना है। जिसके तहत प्रत्येक आम नागरिक मात्र 30 रूपये में 250 एम.एल. प्रतिबोतल गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल डाकघर के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं। चूंकि अभी श्रावण का पावन महीना चल रहा है। अतरू इस अवसर पर गंगाजल का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। अतरू भारतीय डाक विभाग समस्त आम नागरिकों से आग्रह करता है कि वे आज ही अपने निकटतम डाकघर में जाकर गंगाजल क्रय करें और पूण्य के भागी बने।