रायगढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस का 28 अगस्त से अकलतरा स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है, जिससे यहां से सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर गाड़ी संख्या 18114/18113 की स्थानीय लोगों द्वारा अकलतरा स्टेशन में ठहराव की मांग की जा रही थी, जिससे गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 19.12 बजे पहुंचेगी तथा 19.14 बजे रवाना होगी। साथ ही संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 05.48 बजे पहुंचेगी तथा 05.50 बजे रवाना होगी।
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की मौत
रायगढ़। ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक की अचानक मौत हो गई, जिसकी सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के गिरीडीह जिला थाना धनवार अंतर्गत ग्राम भेंकागांव निवासी मनोज कुमार राम पिता स्व. सुखदेव राम (34 वर्ष) विगत कुछ दिनों पहले कमाने-खाने के लिए हैदराबाद गया था, जहां इटली ठेला में काम करता था। ऐसे में अपने गांव आने के लिए हैदाराबाद से दरभंगा एक्सप्रेस का वेटिंग टिकट लेकर एस-1 में बैठा था, इस दौरान उसे सीट नहीं मिलने से दो सीटों के बीच में सोया हुआ था, जो सोए-सोए ही उसकी मौत हो गई। जब कई घंटा बाद भी नहीं उठा तो अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों को दिया, जिससे आरपीएफ ने उसे जगाने का प्रयास किया लेकिन नहीं उठा तो देखा कि उसकी मौत हो गई है। जिससे बुधवार को रात में रायगढ़ स्टेशन में उतारा गया। जहां गुरुवार को जीआरपी ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।