जशपुरनगर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने की मार्मिक अपील की थी। मुख्यमंत्री की उस मार्मिक अपील ने प्रदेशवासियों के दिलों को छू लिया जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच अपनी मां के प्रति अपने सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में पौधे रोपित करने की होड़ लग गई। इस कड़ी में शनिवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई जशपुर के द्वारा पूरे जिले भर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने संगठन के सदस्यों के साथ एक पेड़ माँ के नाम पर पौधारोपण किया। प्रांतीय पदाधिकारी जयेश सौरभ टोपनो ने बताया की बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है, पेड़ पौधे ही हमें बढ़ते प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग से निजात दिला सकते है। पेड़ पौधों को जीवन साथी की तरह मानकर संरक्षण करें।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, जयेश टोपनो, एलडी बंजारा, तनु ठाकुर, अनिल रावत, लीलाम्बर यादव, अफरोज खान, विकासखंड जशपुर इकाई ब्लॉक अध्यक्ष डमरूधर स्वर्णकार, महेश गुप्ता, सूखेश्वर भगत, समीर टोप्पो, सुरेश तांडी, मनोरा ब्लॉक अध्यक्ष मुनेश्वर राम यादव, प्रेमकुमार, रूपनारायण सिंह, जगेश्वर यादव, दिनेश त्रिपाठी उपेंद्र पंकज दयाशंकर राम, नंदकुमार भंडारी, बीरबल राम, लालचंद भगत, पवन साईं राम प्रदीप बड़ा, विष्णु प्रसाद, फ्लोरेंस कुजूर, जॉर्ज लकड़ा, जेरोम तिग्गा, अरविंद क्रिकेट्टा, कांता बड़ा, सविता देवी, दया कुमारी टोप्पो, स्वर्णमाला किसपोट्टा, स्मृति एक्का, अर्चना मिंज, आकांक्षा तिर्की, शिवचरण राम, महेंद्र कुमार यादव, कांतामणि साहू, कमलेश निषाद, उदित राम चौहान, कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष कलेश्वर यादव, आदित्य गुप्ता, रईसुल खान, यदुमनी यादव, तरुण गुप्ता, सुधीर सिन्हा, जगतपाल राम, माया राम कुजूर, राजेश श्रीवास, हरिशंकर पटेल, शशिकांत कुजूर, संदीप मिंज, गणेश यादव, सुमति चौहान, अरुणा कुजूर, ग्लोरिया बरवा, जुबराज यादव, बलारमी तिर्की, टिकेश्वरी सिंह, कृपा एक्का, मनीषा लकड़ा, उर्मिला यादव, शांति लकड़ा, सरस्वती बाई, लक्ष्मी बाई, ममता, पत्थलगांव से ब्लॉक अध्यक्ष धनुराम यादव, नित्या यादव, दुलदुला ब्लॉक अध्यक्ष छबिराम यादव समेत जिले भर से बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल हुआ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
संगठन के सदस्यों ने किया पौधारोपण
