खरोरा। भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया जिसमें 11वीं विज्ञान की छात्रा पूर्वी ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व को भाषण के माध्यम से लोगों को बताया कि जल, जंगल और जमीन के वास्तविक रक्षक और मालिक यहीं है इनके बिना जंगल की अस्तित्व की कल्पना व्यर्थ है,उनकी संस्कृति व विरासत पर प्रकाश डाला, साथ ही नेतृत्व निषाद, साइमा परवीन, श्रेया देवांगन ने आदिवासी पारंपरिक आभूषण बाजूबंद, लच्छा, अंगूठी, पहुंची, पुतरी इत्यादि आभूषणों के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को जीवंत करने का प्रयास किया द्य कक्षा छठवीं के वर्षिता साहू, धनुष्का रात्रे, हिमानी देवांगन, ज़ारा अली ने ‘डारा लोर गे हे रे’ एवं भावना देशमुख, चंचल साहू,ऐलीशा साहू, उर्वशी शर्मा, व डिंपल साहू ने ‘आदिवासी जंगल के रखवाला’ गीत के माध्यम से नृत्य द्वारा आदिवासियों की कला और संस्कृति से अवगत कराया द्य कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं ने आदिवासियों की वेशभूषा धारण कर आदिवासियों के जीवन, रहन सहन के महत्व को प्रदर्शित किया द्य इस अवसर पर शाला के प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज ने विद्यार्थियों के भाषण, नृत्य और गीत की सराहना एवं उप प्राचार्य श्री हरीश देवांगन जी ने कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किये। वरिष्ठ व्याख्याता शाहिना परवीन, अमर बर्मन पारुल राजोरिया, रुपशिखा साहू, अपूर्वा ओगरे, शैलजा गौतम, निशिता दीक्षित, अनिल कुमार साहू, पावस पटेल, नदीस साहू, योगिता देवांगन, सना करीम, जास्मी जोस, आँचल कसार, शेष शर्मा, कृतिका वर्मा, पावेत्री साहू, प्रीति मिश्रा, अजय कुर्रे, आकाश परिहार, विक्रम वर्मा इस दौरान उपस्थिति थे।