पुसौर। पद्मश्री प. रामलाल बरेठ के मार्ग दर्शन में,न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले, राष्ट्रीय नृत्य संगीत उत्सव प्रतियोगिता, नाद मंजरी का आयोजन 2,3,4 अगस्त से बिलासपुर के बी.टी.एस. कालेज एडोरोरियम में किया गया, यह आयोजन न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल जी हैं। इस तीन दिवसीय आयोजन में मुख्य रूप से भूमिका कथक गुरु श्री भूपेंद्र बरेठ,संगीत गुरु, देवेंद्र गोस्वामी, व साहिल सिंह के नेतृत्व में सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस उत्सव में कई राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। भोपाल, महाराष्ट्र (पुणे) जबलपुर,उड़ीसा रीवा आदि राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने कला का प्रदर्शन किया। इस उत्सव में रायगढ़ जिले से पुसौर क्षेत्र से उभरती हुई बाल कलाकार धरित्रि सिंह चौहान को विशिष्ट अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया। धरित्री सिंह चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं है,पिछले कई वर्षों से कथक नृत्य की शिक्षा ले रही हैं,वर्तमान में 12 वी की बायो की छात्रा है। धरित्री सिंह चौहान को कई मंचों के द्वारा सम्मानित किया गया है।अपने गुरु ओ की आशीर्वाद से आज इस नाद मंजरी कला उत्सव, में प्रस्तुति देने का अवसर मिला। नाद मंजरी कला उत्सव,,के द्वारा अंभिरा कला पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार से इनके गुरुओं, विद्यालय परिवार वा घरवालों ने इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।