रायगढ़। सम्भागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा शिक्षा सत्र 2024-2025 हेतु अग्रवाल समाज के मेघावी परन्तु आर्थिक रूप से कमजोर, कक्षा नवमीं एवं उससे उपर अध्ययनरत विद्यार्थियों से छात्र वृति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करती है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थि जो आर्थिक रूप से कमजोर है छात्र वृति लेना चाहते हैं वे अपना आवेदन अध्यक्ष शिक्षण समिति, सम्भागीय अग्रवाल महासभा, अग्रसेन भवन, जूनी लाईन बिलासपूर को 31 अगस्त 2024 से पूर्व तक प्रेषित कर सकते हैं। वहीं छात्र वृत्ति कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक 7000/- एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को 8000/- किसी भी संस्था में अध्ययन रत विद्यार्थी को दि जायेगी जिसका प्रमाण आवश्यक है। आवेदक का बैंक, खाता, ढ्ढस्नस्ष्ट ष्शस्रद्ग, मोबाईल नं., आवश्यक रूप से दिये गये आवेदन पत्र में देना अनिवार्य है एवं आवेदन पत्र में स्थानीय संम्भागीय अग्रवाल महा सभा से सम्बध सभा के अध्यक्ष / सचिव का अनुमोदन आवश्यक है। छात्र वृत्ति हेतु 2023-24 की उत्तीर्ण की गई वार्षिक परिक्षा में न्युनतम अंक 60त्न या अधिक होना अनिवार्य है। परन्तु वयन मेरिट आधार पर होगा।वहीं छात्र वृति हेतु फार्म गोपाल अग्रवाल अध्यक्ष शिक्षण समिति सम्भागीय अग्रवाल महासभा के मोबाईल नं. 9425250095 से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
सम्भागीय अग्रवाल महासभा देगी अग्रवाल छात्र-छात्राओं को छात्रवृति
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/08/sambhagiya.jpg)