सारंगढ़ बिलाईगढ़ । देशप्रेम, देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों , क्रांति कारियों ने दी बलिदान के सम्मान के लिए केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव व राज्य सरकार के संस्कृति विभाग अंतर्गत जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के आदेश, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के निर्देश पर जिले के सभी जपं और ग्रापं पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में सारंगढ़ के सेजस, बिलाईगढ़ के शा. क. उ. मा. विद्यालय व झाल विद्यालय के छात्र छात्राओं ने तिरंगा लेकर पैदल और सायकल रैली में देशभक्ति का जज्बा लिए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह एवं उल्लास के साथ तिरंगा पैदल और सायकल रैली शहर के विभिन्न चौक – चौराहों से गुजरी।भारत माता की जय, वंदेमातरम्, जय जवान-जय किसान, तिरंगा यात्रा जिंदाबाद के जयकारे की अनुगूंज दूर तक सुनाई दी।
इसी प्रकार नपं बिलाईगढ़ की ओर से नागरिकों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकली। नपं के महिला कर्मचारियों, सारंगढ़ ब्लॉक के कई गांवों में महिला ने अपने हाथों में 15 अगस्त के अंकों की मेंहदी बनाकर व तिरंगा की रंगोली बनाकर, भारत माता का रूप धारण कर लोगों को प्रेरित किया कि – तिरंगा हमारी आन-बान- शान है । तिरंगा का यह गौरव और सम्मान हर घर तक पहुंचे, इस संदेश के साथ यह तिरंगा रैली निकली। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि – आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए वेबसाईट हर घर तिरंगा डॉट कॉम में सोशल मीडिया का उपयोग कर जागरूकता लाई जा रही है।इस तिरंगा यात्रा में युवा, वृद्ध, पुरूष, महिलाएं सभी शामिल हो सकते हैं और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान कर सकते हैं, जिससे राष्ट्रीय गर्व एवं एकता का अनुभव हो। पोस्ट ऑफिस में तिरंगे झंडे उपलब्ध है इसमें नागरिकों की व्यापक सहभागिता होनी चाहिए। तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान एवं तिरंगा मेला का आयोजन 15 अगस्त तक लगातार होगा। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में देश भक्ति संगीत के साथ सार्वजनिक स्तर पर तिरंगा कॉन्सर्ट्स आयोजित किए जाएंगे। कॉन्सर्ट्स में तिरंगा एन्थम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे, जहां लोग किसी भी भाषा में हर घर तिरंगा व जय हिन्द लिख सकेंगे। कैनवास का डिजाइन राष्ट्रीय ध्वज के समान 3 – 2 में होगा। हैशटैग हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने , हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकेगा । प्रमाण पत्रों को सोशल मीडिया पर हैश टैग हर घर तिरंगा प्त ॥ड्डह्म्त्रद्धड्डह्म् ञ्जद्बह्म्ड्डठ्ठद्दड्ड के साथ साझा किया जाएगा। तिरंगा यात्रा से संबंधित तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा एंथम सहित विभिन्न जानकारी हर घर तिरंगा वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा
