रायगढ़। रायगढ़ के ट्रक मालिक संघ ने ओडिसा की गाडिय़ों को रायगढ़ में ही रोक दिया है। दरअसल काफी समय से रायगढ़ ट्रक मालिक संघ और ओडिसा के गाड़ी मालिको के बीच गाडिय़ों की लोडिंग को लेकर मतभेद बना हुआ है। जिसके समर्थन में आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ट्रक मालिक संघ से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा की आपके हर लड़ाई में हम कंधे से कन्धा मिलाकर साथ में खड़े है।
गौरतलब हो की बीते डेढ़ दो महीने से तालचेर में रायगढ़ की गाडिय़ों को लोडिंग नही दी जा रही थी रायगढ़ ट्रक मालिक संघ ने तालचर के वाहन मालिकों से आपसी तालमेल बिठाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लगातार रायगढ के ट्रक मालिको को लोडिंग न देकर परेशान किया जा रहा था जिसके बाद रायगढ़ ट्रक मालिक संघ ने दूसरा रास्ता इख्तियार करते हुए तालचर की सभी गाडिय़ों को रायगढ़ में एंट्री करते ही हाई वे में रोक दिया। रायगढ़ ट्रक मालिक संघ के सदस्य बकायदा टेंट लगाकर बैठ गए और ओडिसा के तालचेर की गाडिय़ों को लोडिंग के लिए जाने नही दे रहे है, जिसमें रायगढ़ ट्रक मालिक संघ को रायगढ़ विधायक का समर्थन प्राप्त हुआ।
लोडिंग को लेकर ओडिसा व रायगढ़ के ट्रक मालिक आमने-सामने
तालचेर की गाडिय़ों को हाईवे में रोका, विधायक का मिला समर्थन रायगढ़ की गाडिय़ों को तालचेर में नही दी जा रही लोडिंग की अनुमति
