रायगढ़। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक अधेड़ घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गीधा निवासी डमरूघर डनसेना पिता बिसाहू डनसेना (59 वर्ष) अंजोरीपाली चौक में फुटपाथ पर कपड़ा सिलाई का काम करता था। ऐसे में विगत 22 जुलाई को दोपहर में अपनी टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी-13 यूजे 7341 से कपड़ा सिलाई करने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार कर फरार हो गया, जिससे वह सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। इस दौरान उसके पड़ोसी गांव के एक ग्रामीण फोन कर परिजनों को बताया कि डमरूधर का एक्सीडेंट हो गया है। जिससे परिजन उसे खरसिया अस्पताल लेकर गए, जहां एक दिन उपचार के बाद जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिससे रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था। इस दौरान गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
सडक़ हादसा में घायल ग्रामीण की मौत
By
lochan Gupta