रायगढ़। गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका 10 अगस्त को रायगढ़ आएंगे द्य डॉ हर्षित यहाँ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार साइटिका स्पेशिलिस्ट डॉ हर्षित गोयनका रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित बीमारियां स्लिप डिस्क स्कोलियोसिस, पीठ दर्द, ह्यसर्वाइकल स्पोंडिलोसिस, लम्बर स्पोंडिलोसिस, गर्दन दर्द, साइटिका, कमर दर्द, स्पाइन फ्रैक्चर आदि समस्या का समाधान व उपचार करेंगे। सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे द्यइसके लिए अस्पताल के मो न 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।