बरमकेला। अभामामहिला सम्मेलन शाखा की महिलाओं ने तीजपर्व अग्रसेन भवन बरमकेला में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी के मनोरंजन के लिए झूला उत्सव, गेम, फन सेल्फी प्वाइंट और सरप्राइस क्विज आयोजित हुआ। साल में पडऩे वाले 12 माह में सावन एक ऐसा महीना है कि- जिस में न केवल प्रकृति बल्कि आसमान से घने काले बादलों द्वारा वर्षा के रूप में जल उड़ेलने जाते है सब कुछ शिवमय होने से एक विशेष तरह की आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती है, अभामा महिला सम्मेलन शाखा की अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने कहा कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन देवी पार्वती को 108 वीं बार जन्म लेने के बाद अन्तत: शिव पति के रूप में प्राप्त हुए थे । इस उपलक्ष्य में तीज का पर्व मनाया जाता है । इस दिन मुख्यत: नवविवाहिताओं और सुहागिन महिलाएं उत्सव के रूप में तीज पर्व मनाते हैं।
सचिव रेखा अग्रवाल के कहा कि – नवविवाहिता लड़कियों के लिए विवाह के बाद पड़ऩे वाले पहले सावन के त्योहार का विशेष महत्व है । माता पार्वती के अनुरोध पर शिव ने ने कहा कि – अविवाहिता कन्या इस दिन व्रत रखेंगी व हमारी पूजा करेगी उसे योग्य वर की प्राप्ति होगी । उपा. सीमा अग्रवाल ने बताया कि – नवविवाहितों को तीज पर ससुराल से पीहर बुलाया जाता है और विवाह के बाद पहला सावन लडक़ी अपने पीहर में रहती है । कोषाध्यक्ष मनीषा ने कहा नवविवाहिता लडक़ी के ससुराल से तीज के पहले सिंधारा आता है।इस अवसर पर सुधा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रीना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, आशा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, बिंदिया अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, आरती अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, कमला अग्रवाल, बिमला अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, शीतल शर्मा, बीजिया अग्रवाल, विनती अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, राखी अग्रवाल, चंदा अग्रवाल, मिनी अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, भूमि अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल आदि अग्र समाज की महिलाओ ने हिस्सा लिया
आभामा महिला सम्मलेन ने मनाया तीज पर्व
