रायगढ़। शहर व जिले के सुदूर क्षेत्रों तक वृहद रुप से सुप्रसिद्ध रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल से वृक्षारोपण व पौधारोपण के महाअभियान को चेयरमेन समाजसेवी सुनील रामदास के मार्गदर्शन में तीव्र गति दी जा रही है और टीम के सभी सदस्यगण समाज के लोगों की सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से लगातार बारिश की परवाह ना करते हुए अपने पुनीत उद्देश्य में पूरे मनोयोग से हर पल दृढ़ संकल्प के साथ समर्पित हैं। साथ ही इस महाअभियान में लोग खुशी से जुड़ रहे हैं और इन वृक्षों और पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लेकर समाज के और भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं चेयरमैन सुनील रामदास का कहना है कि यह महाअभियान बारिश के मौसम तक जारी रहेगा और जितना संभव होगा उतना ही वृक्षारोपण और पौधारोपण का कार्य कर समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि हर किसी का भावी भविष्य सुरक्षित व खुशहाल रहे। क्योंकि ये बेजुबां दरख़्त समाज के हम लोगों से कुछ लेते नहीं अपितु ये अपने अंतिम समय के बाद भी बहुत कुछ देते हैं। इसलिए समाज के सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि इस महाअभियान के साथ जुडें और अधिक से अधिक वृक्षों व पौधों को लगाएं साथ ही इनके संरक्षण में भी कोई कमी ना लाएं।
सरिया आईटीआई कॉलेज में वृक्षारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव के विशेष मार्गदर्शन में टीम सदस्यों ने विगत दिवस सरिया आईटीआई कॉलेज में पौधारोपण व वृक्षारोपण किया।वहीं टीम प्रमुख राम यादव ने बताया कि वृक्षारोपण को सफल बनाने में मंजरी सेवा वाहिनी समिति का विशेष सहयोग रहा। वहीं आई.टी.आई. केम्पस में जामुन, आम, अमकद तथा करीन के पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया। पर्यावरण को हरा-भरा करने के लिये प्रतिवर्ष आई टी आई सरिया में वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था प्रमुख के सी प्रधान, भूपेन्द्र पटेल, छाया साहू, पिंड टण्डन, सरगम गुप्ता, द्वारिका प्रसाद साहू, होरीलाल मेहर, रामप्रसाद उपस्थित रहे व सभी ने माँ के नाम एक पेड़ लगाया।
बच्चों ने किया पौधारोपण
वृक्षारोपण व पौधारोपण के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सरस्वती शिशु मंदिर में भी पौधारोपण व वृक्षारोपण किया गया व बच्चों ने भी उत्साह के साथ पौधे लगाए साथ ही उन्होंने इन वृक्षों को संरक्षित करने का भी संकल्प लिया। वहीं इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से अरविन्द प्रधान (अध्यझ), ललित प्रधान (प्राचार्य) नवरंग साहू (शिक्षक) शशिरेखा (शिक्षक), भूमिका चौधरी (शिक्षक) विद्या गुप्ता (शिक्षक) और राजू खान भी उपस्थित थे। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वृक्षारोपण किया गया जिसमें डॉक्टर जीत पटेल, डॉ मनोज चौधरी, रीना साव (नर्स), महिमा भगत (नर्स) और नवरतन प्रधान सामाजिक कार्यकर्त्ता की विशेष उपस्थिति रही व सभी ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के इस नेक पहल की सराहना की।
ये बेजुबां दरख़्त लेते नहीं जीवन भर देते हैं : सुनील रामदास
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन वृक्षारोपण का महाअभियान
