रायगढ़। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस महासचिवों व सचिवों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची में 23 कांग्रेस नेताओं को महासचिव बनाया गया है जबकि 140 कांग्रेस नेताओं को सचिव बनाया गया और 7 नेताओं को एक्सक्यूटिव कमेटी में जगह दी गई है।
प्रदेश कांगे्रस के महासचिवों तथा सचिवों की जारी की गई सूची में रायगढ़ जिले से भी चार लोगों को स्थान मिला है। जिनमें जिला कांगे्रस के वरिष्ठ कांगे्रस नेता वासुदेव यादव को जहां महासचिव बनाया गया है वहीं कांगे्रस के युवा तुर्क माने जाने वाले विभाष सिंह ठाकुर, प्रदीप मिश्रा तथा सारंगढ़ सरिता मलहोत्रा को सचिव के रूप में मनोनित किया गया है।