कोसीर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला को हटाकर डॉ पाणिग्रही को सीएचएमओ बनाया गया था , किंतु कुछ ही दिनों में स्वच्छ छवि , ईमानदार व्यक्तित्व और कर्मयोगी अधिकारी डा एफ आर निराला को शासन द्वारा पुन: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थापना की गई है । सारंगढ़ जिले में डॉ निराला का पुन: पदस्थापना होने पर समाज के लोगों के साथ साथ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया । जिले के स्वास्थ्य विभाग में ईमानदार अधिकारी की पुन: पद स्थापना पर लोगो में हर्ष का माहौल बना हुआ । क्रांति कारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज के नेतृत्व में एवं विमल अजगले के मार्गदर्शन पर डॉ एफ आर निराला का स्वागत समारोह संपन्न हुआ ।
समाजिक लोगों ने फूल भेंटकर डॉ निराला का कियें स्वागत

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
