कोरिया। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज शासकीय आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बैकुन्ठपुर विधायक, श्री भईयालाल राजवाड़े, कोरिया कलेक्टर श्रीमती संजय चंदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डॉ आशुतोष चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति में संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। विधायक श्री राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न योजना बनाई गई है, जिससे बच्चे अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने हेतु पालको को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देकर पढ़ाना चाहिए।
नव पदस्थ कलेक्टर श्रीमती संजय चंदन त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पढ़ाई में बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और उनके अभिभावकों को परेशानी न हो इस बात की ध्यान शासन ने रखा है। शासन द्वारा कॉपी, पुस्तक, साइकल वितरण भी की जा रही है। आज इस अवसर पर 165 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत वितरण भी की गई। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है, जिससे व्यक्ति को सफलता मिलने में आसानी होती है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हों, शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने समस्त अभिभावकों, पालकों से आग्रह किया कि बच्चों के शिक्षा को लेकर वह गंभीर रहें, बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से सम्बंध में लगातार बातचीत करते रहें और हमेशा अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें व विद्यालय के संपर्क में रहे। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक-पालक का संवाद बना रहे। उन्होंने बच्चों से आव्हान किया कि पढ़ाई के लिए एक निश्चित समय-सीमा निर्धारित करें, मुझे पढऩा है, आगे बढऩा है इस ध्येय से पढ़ाई करें। अभिभावकों से कहा कि घर में बच्चों के पढऩे के लिए एक शांत माहौल जरूर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी लेते रहें, अनायस स्कूल से अनुपस्थित होने पर मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई जरूर कराएं। इस मेगा बैठक में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह सहित विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे।