रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप शास उच्च मा वि बड़े भंडार में संकुल स्तरीय वृहद पालक _ शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रा शा बड़े भंडार, प्रा शा छोटे भंडार, प्रा शा जेवरीडीह,तुपकधार, कठली,बरपाली के शिक्षक, पालक सम्मिलित हुए। पंचानन गुप्ता पूर्व जनपत पंचायत सदस्य वर्तमान शाला विकास समिति अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में,दिनेश पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर के संरक्षण में, भुनेश्वर सिदर सरपंच बड़े भंडार,यशवंत प्रधान,चरण भारती, चैतन सारथी के विशिष्ट आतिथ्य में,संकुल प्राचार्य एस एल सिदार के अध्यक्षता में दीपक पटेल कृषि विस्तार अधिकारी के पर्यवेक्षण में वाग्देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संजना और दीपिका कक्षा 12 वीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं बैठक में शिक्षकों द्वारा 14 महत्व पूर्ण बिंदुओं पर वृहद चर्चा किया गया तथा जिससे बच्चों पर बुनियादी शिक्षा की नीव मजबूत हो सके।श्रीमती सरोजनी चौहान प्र पाठक छोटे भंडार,भुवनेश्वर सीदा र जेवरीदीह,अहिल्या पटेल तुपकधर, नंदिनी साहू,सुदर्शन सीदा र,संजूलता गुप्ता बड़े भंडार रविशंकर भारद्वाज घन श्याम कृष्ण द्वारा आईटी,हेल्थ, छात्रवृति,प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी,छात्र दिनचर्या जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात रखा गया। इसी तरह बैठक में दिनेश पटेल वि खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि पालक शिक्षक बालक विद्यालय के महत्त्व पूर्ण कडिय़ां है।किसी भी एक के कमजोर होने पर विद्यालयीन विकास,छात्र विकास अवरूद्ध हो सकती है। पंचानन गुप्ता ने कहा कि शासकीय स्कूलों की वर्तमान दशा और दिशा को बदलने में पलकों की जागरूकता जरूरी है।
से वा नि शिक्षक संतोष प्रधान और भुनेश्वर साव ने बालकों की समूची विकास के लिए शिक्षक और पालक को सीखने की क्रिया पर जोर देने के लिए आग्रह किया। वहीं पालक मनोज चौहान, सत्यम प्रधान,सचिन सीदार द्वारा भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों को नशा से दूर रखने और बच्चों के उत्तम शिक्षा के लिए घरेलू माहौल को अच्छा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हुए। कृषि विस्तार अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बताते हुए नियमित बैठक आयोजित करने के लिए आग्रह किया। प्राचार्य एस एल सिदार ने बच्चों सीखने और सिखाने की क्रिया तथा बेझिझक बोलने की आदत को बढ़ावा देने के तथा पालकों को नियमित स्कूल भेजने के लिए आग्रह किया। सी एस सी दशारथी जांगड़े द्वारा आभार व्यक्त और पुष्पांजलि दा से द्वारा मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्याख्याता कुमुदिनी चौहान, तरन्नुम फातमा, एपी मीरी, शबीना खान, लता कोमरे, अनिल ओगरे, आनंद पटेल, लोकेंद्र दनसेना, वृंदावन गुप्ता, के सी गुप्ता, सुशांत मिश्रा, सुरेश देंजरे, सुवेशी अनंत, हेम सीदार, रश्मि पटेल,ममता प्रधान, राधाकांत सीदार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक,और पालक गण उपस्थित थे।
स्ंकुल स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक आत्मानंद विद्यालय बड़े भंडार में सम्पन्न
