किरोड़ीमलनगर। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 में दिनांक 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों की पानी बिजली सफाई सडक़ मरम्मत नाली मरम्मत, राशन कार्ड पेंशन सहित अन्य समस्याओं का आवेदन शिविर के माध्यम से लिया जा रहा है एवं प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण शिविर स्थल पर किया जा रहा है नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर को दिनांक 06 अगस्त तक कुल 158 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 88 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही कर दिया गया हैद्य प्राप्त आवेदनों में नवीन राशन कार्ड बनाए जाने, सीसी रोड एवं नाली बनाए जाने, नवीन पेंशन स्वीकृति इत्यादि के आवेदनों का निराकरण यथाशीघ्र किए जाने से नगर की आम जनता छत्तीसगढ़ शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर रही है। लोगों के प्राप्त आवेदनों का निराकरण नगर पंचायत द्वारा यथाशीघ्र करने का प्रयास किया जा रहा है।
किरोड़ीमलनगर नपं में जन समस्या निवारण शिविर का हो रहा आयोजन

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
