खरसिया। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय ग्राम मदनपुर में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें मदनपुर संकुल से 9 प्राथमिक शाला 3 माध्यमिक शाला एवं 1 हायर सेकेंडरी स्कूल के पलक तथा सभी विद्यालयों के एसएमसी एसएमडीसी के अध्यक्ष, सदस्य एवं गणमान्य नागरिक और डॉक्टर केरियर के काउंसलर तथा शिक्षाविद बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। वहीं मुख्य अतिथियों के स्वागत उपरांत मेगा बैठक के लिए शासन द्वारा निर्धारित उद्देश्य के 12 बिंदुओं पर शिक्षाविद एवं शिक्षकों के द्वारा समस्त विषयों की महत्ता एवं आवश्यकता को बारीकी से समझाते हुए पालकों के सामने रखी गईं। वहीं पालकों के द्वारा इन बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आत्मसात किया गया। शिक्षाविद जीएस तिवारी, केपी शर्मा, मोहन गवेल, हुकुमचंद पटेल, प्रशांत यादव, संकुल प्राचार्य एलएन पटेल ने पालकों को अपने पालितों के नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रत्येक दिवस उनसे अध्ययन अध्यापन की गतिविधियों पर चर्चा करने का आह्वान किया। मोहन गवेल ने ग्राम मदनपुर में हिंदी माध्यम के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की आवश्यकता बताई। सभी उपस्थित सदस्यों को साक्षरता की शपथ दिलाई गई। अंत में सूरजभान पटेल के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशांत सिंह द्वारा किया गया।