रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गढउमरिया में स्थापित केआईटी कालेज के 70 से अधिक व्याख्याता और कर्मचारी बीते 16 महीने से हड़ताल पर हैं और इन अधिकारी कर्मचारी को 16 माह से वेतन तक नसीब नही हो रहा है जिसके चलते वे आंदोलन पर हैं। पीडि़त अधिकारी कर्मचारी ने आज एक रैली निकालकर विधायक प्रकाश नायक के घर के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अपनी मांगों को रखा।
16 महीने से वेतन नही मिलने से इनकी घरेलू स्थित बद से बदतर हो गई है और लगातार हड़ताल के बाद भी प्रशासनिक व राजनीतिक पद पर बैठे लोग इनकी बातों को अनसुना करते आ रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह महात्मा गाँधी प्रतिमा चौक स्थित गांधी प्रतिमा में माल्यार्पण कर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा गांधी प्रतिमा से होते हुए सुभाष चौक, गद्दी चौक, हण्डी चौक,सत्तीगुड़ी चौक से होते हुए विधायक विधायक कार्यालय पहुंची जहां सभी ने विधायक कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी की और विधायक को ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बीते 16 माह से वेतन नही मिलने के चलते उनकी जिंदगी बद से बदतर हो गई है। कुछ महिला अधिकारियों के साथ-साथ कुछ पुरूष कर्मचारी अपने घर के खर्चे से दूर बीमार परिजनों का इलाज भी नही करा पा रहे हैं यह केआईटी कालेज करीब 22 साल पहले इसलिये खोला गया था कि जिले का एकमात्र इंजीनियरिंग कालेज होगा और कम फीस पर गांव से लेकर शहर के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी और उनका इंजीनियर बनने का ख्वाब पूरा होगा। लेकिन इस हड़ताल के चलते न यहां के बच्चे आगे की शिक्षा ले पा रहे हैं और न इस हड़ताल के कारण अधिकारी और कर्मचारी अपने सेवा दे पा रहे हैं। कर्मचारी संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में वेतन भुगतान सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बकाया वेतन भुगतान के अलावा सातवें वेतनमान स्वीकृत करने, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के अनुरूप फीस और अन्य सुविधा मुहैया कराने, कालेज में अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था तथा केआईटी कर्मियों के भविष्य की अनश्चियता को समाप्त करते हुए स्थाई समाधान निकालने की मांग की गई है।