बिलासपुर। रेलवे द्वारा अधिकृत वेंडरों द्वारा गाडियों तथा स्टेशनों में गुणवत्तायुक्त खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। रेलवे प्रशासन स्टेशनों एवं गाडियों में यात्रियों को उपलब्ध कराई गई खानपान की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा उसमें लगातार सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही रेलवे प्रशासन को अनाधिकृत वेंडिंग की शिकायत भी समय-समय पर मिलती रहती है। इसी संदर्भ में वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा गाडियों तथा प्रमुख स्टेशनों में अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से खानपान जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 03 अगस्त 2024 को सहा. वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) श्री अनुपम दत्ता व सहा. वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) श्री रवीन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में चलाये गए औचक खानपान जांच अभियान के दौरान 21 आनाधिकृत वेंडर पकडे गये जिन पर रेलवे नियमानुसार 15,050/- रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई7 सभी केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट के प्लेटफार्म एवं गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचे जाने की सख्त हिदायत दी गई। मंडल रेल प्रशासन अनाधिकृत वेंडिंग को पूर्णत: बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ़ स्टाफ भी शामिल थे।
शिकारियों के जाल में फंसा तेंदुआ, फिर भागा
गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. वन प्राणियों के शिकार करने के लिए जंगल में लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया. इसकी जानकारी लगते ही वन विभाग में हडक़ंप मच गया है. वन विभाग ड्रोन कैमरे के माध्यम से जाल में फंसे तेंदुआ की निगरानी कर रहा था. वन अमला तेंदुआ को जल से छुड़ाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा था, तभी 11:30 बजे के आसपास तेंदुआ स्वयं झटका मारकर जाल से निकलकर पहाड़ी के तरफ निकल गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए उदंती टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि घायल तेंदुए की निगरानी की जा रही है.