रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा का कार्यकाल छह माह बढ़ा दिया गया है। वह फरवरी- 2025 तक पद पर बने रहेंगे। डीजीपी जुनेजा के कार्यकाल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर अप्वाइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
राज्य सरकार ने डीजीपी के सेवा कार्यकाल को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। प्रदेश के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जुनेजा चार अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे। इनके कार्यकाल बढ़ाए जाने के पीछे नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता को बताई जा रही है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के अनुसार, वर्तमान डीजीपी के सेवा विस्तार का प्रस्ताव इसलिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि नियमों के अनुसार, डीजीपी के रिटायरमेंट से तीन महीने पहले राज्य सरकार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को तीन सीनियर अधिकारियों के नाम का पैनल भेजना होता है। हालांकि, राज्य सरकार ने अब तक इस पैनल को यूपीएससी को नहीं भेजा है, जिसके कारण डीजीपी के अगले नियुक्ति पर निर्णय लेने में देरी हो रही है।