बरमकेला। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कांदूरपाली के लव पटेल पिता शोभाराम पटेल के भाटाबाड़ी के जाली में पैंगोलिन फस गया था। जिससे किसान द्वारा निकाल कर वन विभाग को सूचना दिया गया, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अपने सुपुर्द मे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कांदूरपाली में पैंगोलिन होने की सूचना मिलने पर बरमकेला वन परिक्षेत्र सहायक हिरालाल नायक द्वारा टीम गठित कर रेस्क्यू टीम हीरालाल नायक वनपाल हीरालाल चौधरी वन रक्षक अंतर्यामी सेठ वन रक्षक जयप्रकाश नायक बैरियर सुरक्षा गार्ड अपने दल के साथ वहां गए। उन्होंने पैंगोलिन का रेस्क्यू किया। जिन्होंने उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया। बताया जाता है कि ग्राम कांदूरपाली में पैंगोलियन प्रजाति के और भी जीव है जिससे इसके पहले भी ग्रामीण द्वारा देखा गया है।
देर रात दिखा पैंगोलिन
बताया गया कि ग्राम कांदूरपाली में एक ग्रामीण लव पटेल पिता शोभाराम पटेल के भाटाबाड़ी मे पैंगोलिन होने की जानकारी सामने मिली थी। शनिवार की शाम करीब 7 बजे पैंगोलिन होने की इस सूचना के पश्चात रेस्क्यू किया गया।
गोमर्डा अभ्यारण्य जंगल में छोड़ा गया
वन परिक्षेत्र सहायक हीरालाल नायक ने बताया कि सूचना पर पैंगोलिन का बचाव कार्य किया गया है। जो काफी बड़ा था। ग्राम कांदूरपाली में कैसे आया यह स्पष्ट नहीं हैं। फिलहाल उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।