जशपुरनगर। जिला पुलिस ने जान पर खेलकर भारी बारिश के दौरान बीती रात 11 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचाया, गौ तस्करी करते मो. शमीम खान एवं मो. बेलाल शाह पुलिस के हत्थे चढ़े, मो. शमीम खान नदी में छलांग लगा दिया था उसे नदी से पुलिस द्वारा निकालकर किया गया गिरफ्तार। जशपुर पुलिस ने जान पर खेलकर भारी बारिश के दौरान बीती रात 11 नग गौ वंश को तस्करी होने से बचा लिया है। गौ तस्करी करते मो. शमीम खान एवं मो. बेलाल शाह पुलिस के हत्थे चढ़े। मो. शमीम खान नदी में छलांग लगा दिया था उसे नदी से पुलिस द्वारा निकालकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये लगभग 300 मवेशियों को जब्त किया गया है, फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है एवं पुराने मवेशी व्यापारी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में सरेंडर कर रहे हैं। शनिवार 03 एवं 04.अगस्त की दरम्यानि रात्रि में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जशपुर-झारखंड सीमा के ग्राम साईंटांगरटोली लोदाम से झारखंड की ओर पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 02 ए.एस. 5243 में कुछ लोग क्रूरतापूर्वक मवेशी को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दल-बल के साथ रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह पर घात लगाकर पीकअप वाहन एवं तस्करों पर दबिश दिया गया, दबिश देने पर एक आरोपी मो. बेलाल खान पानी/कीचड़ से भरे खेत की ओर भागने लगा जिसे लगभग 02 किलोमीटर तक पीछाकर अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी मो. शमीम खान पुलिस के पीछा करने पर हृ॥-43 के रेस्ट एरिया से आगे जाकर नदी में छलांग लगा दिया, जिसे पुलिस के अधि./कर्मचारियों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूदकर निकाला एवं उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उक्त पीकअप वाहन से 11 नग गौ वंश को जब्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। प्रकरण में थाना लोदाम में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर आरोपी मो. शमीम खान उम्र 27 साल एवं मो. बेलाल खान उम्र 28 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त कुछ आरोपी फरार हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। पशु तस्करी में जब्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना लोदाम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर एक आरोपी मो. बेलाल शाह को कीचड़ भरे खेत में लगभग 02 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ा एवं दूसरा मो. शमीम खान जो नदी में छलांग लगा दिया था उसे नदी से निकालकर गिरफ्तार किया गया। जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगा, तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।
तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, 11 नग गौ वंश बरामद

By
lochan Gupta
