रायगढ़। केलो नदी तट स्थित ऐतिहासिक भगवान शिव मंदिर में हर वर्ष हरियाली सावन अमावस्या के पर्व पर तीन दिवसीय भगवान शनि देव रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन मंदिर के पुजारी पं अभिषेक शर्मा के मार्गदर्शन में किया जाता है। जिसमें श्रद्धा से भाग लेने जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों के भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचते हैं। वहीं पूरे तीन दिनों तक भगवान शनि मंदिर के प्रांगण में आध्यात्मिक खुशी रहती है। वहीं इस बार भी धार्मिक इस परंपरा का निर्वहन करते हुए। तीन अगस्त से सात अगस्त तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी में मंदिर समिति के सभी सदस्यगण व श्रद्धालुगण जुटे हैं।वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाए गए हैं। जहां श्रद्धा से रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन हो रहा है।
निकली कलश यात्रा
मंदिर के पुजारी पं अभिषेक शर्मा ने बताया कि धार्मिक इस आयोजन के अंतर्गत विगत तीन अगस्त को दोपहर दो बजे भव्य बाजे-गाजे व मधुर भजन गीत के साथ पूजा-अर्चना कार्यक्रम के पूर्व कलश यात्रा निकली जो शहर का परिभ्रमण करते हुए पुन: भगवान शनि मंदिर पहुंची। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होकर पुण्य के भागी बने। वहीं कलश यात्रा के पश्चात रात आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके पश्चात धार्मिक आयोजन आरंभ हुआ।
उन्होंने बताया कि कलश यात्रा व दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के पश्चात दूसरे दिन चार अगस्त को गुरुचरण पादुका पूजन, रुद्राभिषेक पूजन व मंत्र जाप सुयोग्य पंडितों के सानिध्य में हुआ। वहीं 5 अगस्त को रुद्राभिषेक पूजन, मंत्र जाप, 6 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन, 12 बजे पूर्णाहुति व महाभंडारा का आयोजन शनिदेव की इच्छा तक होगा। इसी तरह आगामी सात अगस्त को सुबह विसर्जन का कार्यक्रम होगा। जो भी शनिभक्तगण महाभंडारा में अन्नदान व किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते हैं वे भी मंदिर परिसर में संपर्क कर सकते हैं। भगवान श्री शनि देव रुद्राभिषेक महोत्सव के भव्य आयोजन को भव्यता देने में सभी श्रद्धालु सदस्यगण जुटे हैं।