रायगढ़। शहर के चक्रधर क्लब में 15, 17 बालक, बालिका जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि -15, बालक एकल वर्ग का ख़िताब हर्षवर्धन सिंह ने अपने नाम किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आदित्य महतो को 21-10, 21-15 से हराकर खि़ताब हासिल कि, -15 बालिका एकल वर्ग का ख़िताब आन्या विजयवर्गी ने मेघा राठिया को 21-07, 21-09 से हराकर खि़ताब हासिल की और 17 बालक में नवनीत कुमार ने प्रणव हरदिहा को 21/13, 21/11 से हराकर खि़ताब हासिल कि,मैच बड़ा ही रोमांचक था, सभी खिलाडिय़ों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए अंत तक डटकर एक दूसरे का सामना किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी लेंगे भाग
उन्होंने बताया कि आगामी 20 अगस्त से 24 अगस्त तक रायपुर में होने वाले 23वींसब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाडी भाग लेने वाले हैं जिसके लिए ये चयन प्रतियोगिता का आयोजन चक्रधर क्लब रायगढ़ में जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित किया गया था। वहीं संघ के संरक्षक सुभाष अग्रवाल, सचिव सौरभ पंडा, संघ के सदस्य राजेश यादव, एवं द शटलर्स अकादमी के सीनियर कोच हितेश वर्मा ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
खिलाडिय़ों को दी गई शुभकामनाएं
वहीं उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फाइनल विजेता खिलाडी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे मैन ड्रा में खेलने का मौका मिलेगा वहीं अन्य खिलाडी क्वालीफाइंग में भाग ले सकेंगे द्य संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई।
जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हर्ष, आन्या और नवनीत ने की जीत हासिल
