रायगढ़। मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सभी सदस्यों ने आज छत्तीसगढ़ की हरेली त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया। वहीं पर्व की खुशी में शहर वासियों के साथ मिलकर जलेबी पोहा का वितरण किया।वहीं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला द्वारा सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आज के हरेली त्योहार के कार्यक्रम में धर्मशाला के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सतुमैया, नरेश अग्रवाल (अमल डिहा), सजय डालमिया, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल (अमलडिहा) बजरंग बोंदिया, जय भगवान बोंदिया, संतोष सिखानिया, सुरेश गुप्ता, मुकेश मित्तल, पुरुषोत्तम बैजुलाल, संस्था के सचिव गोपाल अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, बीना चौहथा की उपस्थिति रही।
पंचायती धर्मशाला में मनाया गया हरेली त्योहार

By
lochan Gupta
