रायगढ़। थाना क्षेत्र में 112 को इवेंट क्रमांक 33 मिलने पर कॉलर से संपर्क किया गया कॉलर ने बताया कि एक व्यक्ति जो कुआं में छलांग लगा दिया है कॉलर से सूचना प्राप्त हुई तत्काल घटनास्थल पहुंचे पीडि़त को तत्काल डायल 112 में बैठाकर सीएचसी घरघोडा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया घटना की जानकारी थाना प्रभारी को बताया गया पीडि़त व्यक्ति को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया।
घायल व्यक्ति नाम पता नेत्रा पैकरा पिता अक्सर प्रसाद पैकरा उम्र 23 वर्ष गांव घरघोड़ा शनि देव मंदिर पास का रहने वाला है 112 के उचित समय पर पीडि़त को हॉस्पिटल पहुचाने से व्यक्ति की जान बच गई है युवक अभी सुरक्षित बताया जा रहा है कार्यवाही में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के दिशानिर्देश पर आर प्रेम राठिया , ड्राइवर जनार सिंह चैहान की भूमिका रही।