लैलूंगा। भारत स्काउट एवं गाइड जिला रायगढ़ के निर्देश पर स्थानीय संघ लैलूंगा के तत्वाधान में जिलास्तरीय राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा पूर्वाभ्यास शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि स्थानीय संघ लैलूंगा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि संघ के सभापति सुरेंद्र पटनायक एवम अध्यक्षता मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल कुंजारा की प्राचार्य अर्चना चौधरी उपस्थित थी। आगामी राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा के लिए आयोजित पांच दिवसीय पूर्वाभ्यास शिविर में स्काउट गाइड को परीक्षा की बारीकी से अभ्यास कराया गया। राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में रायगढ़ जिले से अच्छे परिणाम के लिए शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। इस आवासीय शिविर में 94 स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने हिस्सा लिया जो कि रायगढ़ जिले के विभिन्न विकास खण्ड पुसौर, धरमजयगढ़, तमनार, घरघोड़ा, रायगढ़, लैलूंगा, खरसिया से थे जिन्हें जिले के ट्रेनर शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य अर्चना चौधरी ने स्कूल को आयोजन के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया तथा इस आयोजन से अपनी संस्थान में भी स्काउट गाइड शुरू करने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पटनायक ने बच्चों को अग्रिम बधाई के साथ शुभकामनाये दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश अग्रवाल ने अपने उदबोधन में सभी स्काउट गाइड को अभ्यास शिविर के आयोजन स्थानीय संघ लैलूंगा को मिलने पर हर्ष व्यक्त किया एवं आगामी राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में सफलता की कामना की। आपकी सफलता से न केवल जिला का नाम रोशन होगा बल्कि लैलूंगा के अभ्यास शिविर सार्थक होगा। बच्चों ने शिविर से मिले प्रशिक्षण से प्रसन्नता व आत्मविश्वासी होकर ‘हम होंगे कामयाब’ गीत को दोहराया। आयोजन में भागीदारी व सहयोग के लिए जिला संघ से आये जिला सचिव विकास तिवारी, जिला संगठन आयुक्त जितेंद्र डनसेना, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कृष्ण कुमार बारीक, शिविर स्टाफ मिलाप सिंह पटेल, राज किशोर स्वर्नकार, लक्ष्मी किरण महंत, प्रतिमा प्रधान, भागीरथी चौहान, कान्हू राम गुप्ता, सिंधु लता सरल, होलिका राठिया रामाधार चौधरी, उपेंद्र कुमार प्रधान सहित सभी विकासखंड से प्रभारी के रूप में आए स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन ने सहभागिता निभायी एवं बच्चों को प्रशिक्षित किया। उक्त पांच दिवसीय अभ्यास शिविर में जिले के स्काउटर गाइडर का भी सम्मेलन आयोजित था। मंच संचालक स्थानीय संघ सचिव कान्हू राम गुप्ता ने किया।