रायगढ़। सावन का महीना रिमझिम बारिश की फुहार हरियाली तीज का त्योहार खुशहाली का माहौल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण वाटिका महिला मंडल की महिलाओं ने धूमधाम से सावन हरियाली तीज मनाया कार्यक्रम का आयोजन कॉलोनी में स्थित क्लब हाउस में किया गया।
विविध प्रतियोगिता का आयोजन
सावन महीने के हरियाली तीज महिलाओं के लिए बेहद खास होता है सभी महिलाएं इस दिन का साल भर इंतजार करती हैं महिला मंडल की सभी महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के अंतर्गत डांस , गाना, गेम, चुटकुले एवं मजेदार जोक्स एवं बहुत सी प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी।
इनकी रही उपस्थिति
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय एसपी सुरेशा चौबे, इंटरनेशनल लायंस क्लब उपाध्यक्ष आरती तिवारी, सुमन त्रिपाठी सोनिला उपाध्याय, चंचल साहू, किरण साहू, दीक्षा डनसेना, मीना सॉ, रिंकी बेहरा, सुजाता साहू, कल्पना महतो, तिलकेश्वरी चंद्रा, स्वाति गोसाई, सोनी लालवानी, ज्योति पेशवानी, कशिश लालवानी, निधि लालवानी, संजना, वर्षा पेशवानी, गुडिय़ा साहू,नंदिनी बघेल, ललिता साहू,रानू साहू,उपमा ठाकुर, सुप्रिया मिश्रा,सुष्मिता मिश्रा,अंजलि भारद्वाज,माधुरी,मेघा,आशा यादव, चंचल यादव, जयश्री साहू, जूली चौधरी ,मीना सोनी, विनती श्रीवास, मंजू गंभीर, अनुपमा देवांगन और भी बहने उपस्थित रही।
भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना
वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती जी के फोटो पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर आरती की गई और कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात मीना सॉ जी के द्वारा मजेदार गेम करवाया गया जिसमें प्रथम सुष्मिता मिश्रा और द्वितीय विनती श्रीवास जी रही इसमें सभी साथियों में भरपूर आनंद लिया और हंस-हंसकर लोटपोट हो गए 16 श्रृंगार से संबंधित प्रश्नोत्तरी गेम आरती तिवारी ने करवाया जिसमें बहुत सारी सखियों को गिफ्ट मिला फिल्मी डायलॉग बोलने के गेम में प्रथम मेघा साहू रही।
प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीय ्रस्क्क सुरेशा चौबे रहीं जिससे कार्यक्रम में और भी चार चांद लगा दिए। सावन सुंदरी जूली चौधरी एवं द्वितीय सावन सुंदरी माधुरी जी रहीं, बेस्ट हेयर स्टाइल में अंजलि भारद्वाज जी, बेस्ट ड्रेसिंग प्रथम चंचल यादव एवं द्वितीय जयश्री साहू जी रही सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सुरेशा चौबे मैम के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सावन सुंदरी को ताज पहना कर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि सुरेशा चौबे मैम के द्वारा सावन सुंदरी एवं कार्यक्रम की होस्ट आरती तिवारी जी को श्रृंगार का पैकेट देकर सम्मानित किया गया और अंत में सभी ने स्वादिष्ट नाश्ते का लुत्फ उठाया।
पवित्र सावन महीना का बड़ा महत्व
इंटरनेशनल लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती आरती तिवारी ने कहा कि सावन का महीना स्वयं में एक विशेषता लिए हुए हैं यह प्रकृति को तो साराबोर करता ही है साथ ही मन को भी तृप्त करता है हम सब इस सावन महीने के हरियाली तीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। सावन में हरियाली और प्रकृति का विशेष संदेश देती है। सावन का महीना सुहागिन स्त्रियों के लिए विशेष महत्व होता है हरियाली का ध्यान रखते हुए सभी महिलाओं ने हरा रंग की साडिय़ां, चूड़ी, मेहंदी पैरों में महावर एवं 16 श्रृंगार करके तैयार हुई थी और बहुत अच्छा लगा घर के कामों से वक्त निकाल कर मौज मस्ती करने का मौका मिला सभी इस दिन पारिवारिक जिम्मेदारियां को भूलकर एक बच्चे की तरह एंजॉय किया।