सारंगढ़ बिलाईगढ़। सडक़ में होने वाले गायों के दुर्घटना को देखते हुए जिले के पशुधन विकास विभाग ने ऐसे पशुओ को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम का पट्टा बांधने का कार्य कर रहे हैं। जिले के रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ रोड में यह कार्य किया गया। अब इस रेडियम से वाहन चालकों को दूर से सडक़ पर बैठे हुए गाय दिखाई देंगे जिससे सडक़ में होने वाले दुर्घटना में कमी आने की संभावना है। जिला प्रशासन के माध्यम से नगरीय निकायों, पंचायत सचिव और सरपंच को भी सडक़ में बैठे हुए गायों को हटाने के लिए कार्य योजना बनाकर ड्यूटी लगाई गई है।
गायों को बांधा गया रेडियम पट्टा
By
lochan Gupta