रायगढ़। विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट प्री पैड मीटर लगाने का कार्य तेज कर दिया गया है। ऐसे में अब टीम द्वारा लगातार उपभोक्ताओं के बकाया बील को लेकर सर्वे भी किया जा रहा है, इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया है उसे जमा करने की समझाईश दी जा रही है, साथ ही जिनका बिल जमा है वहां तत्काल मीटर को लगाया है जा रहा है ऐसे में अभी तक शहर में करीब 357 मीटर लग चुका है। हालांकि दिसंबर माह तक सभी उपभोक्ताओं के मीटर लगाने की टारगेट है, जिसके चलते अब तेज कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्मार्ट प्री-पैड मीटर लगने के लिए जहां विद्युत विभाग द्वारा बिल को लेकर सर्वे तेज कर दिया है तो वहीं ठेका कंपनी द्वारा मीटर लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन ज्यादातर उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने के कारण मीटर लगाने में समस्या आ रही रही है। जिसको देखते हुए अब विभाग द्वारा लगातार उपभोक्ताओं पर बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है ताकि समय रहते प्री-पैड मीटर लगाने का काम पूरा हो सके। यह कार्य दिसंबर माह तक पूरा करने का टारगेट है, लेकिन बिल बकाया होने के कारण कार्य तेज नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब निजी कंपनी के साथ विद्युत विभाग की टीम भी सर्वे में जुटी है, जहां उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने की नसीहत दी जा रही है। साथ ही जिनका बिल जमा है उनके यहां मीटर तत्काल लगाया जा रहा है, जिससे अभी तक करीब 357 मीटर लगाया जा चुका है।
हालांकि जिस गति से यह कार्य चल रहा है समय पर पूरा होना संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि विगत माहभर से मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि पहले फेज में करीब 25 हजार मीटर लगाना है, इसके बाद दूसरे व तीसरे फेज में सभी उपभोक्ताओं के मीटर लग जाएगा, लेकिन रायगढ़ सर्किल में करीब दो लाख 68 हजार कनेक्शन है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तय समय-सीमा में यह कार्य पूरा होना संभव नहीं है।
11 केवी से हुआ शुरूआत
प्री पैड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है, जो 11 केवी से शुरू किया है, जिससे सबसे पहले बिजली आफिस में लगाया गया, इसके बाद अब शहर के जोन-वन व जोन-टू में कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं का बिल जमा हो गया है उनके यहां तत्काल मीटर लगा दिया जा रहा है, लेकिन फिलहाल अभी चालू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जब तक सभी जगह मीटर लग नहीं जाता तब तक इसे चालू नहीं किया जाएगा।
यूपीआई से होगा रिचार्ज
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की माने तो प्री-पैड स्मार्ट मीटर को उपभोक्ता गूगल-पे, फोन-पे और पेटीएम जैसे पेमेंट गेटवे से रिचार्ज कर सकेंगे। हालांकि उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इसके बारे में सभी जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उसको बिजली को लेकर समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं बताया जा रहा है कि मीटर का जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा, बिजली कट हो जाएगी, ऐसे में अब उपभोक्ताओं को एडवांस में रिचार्ज करके रखना होगा, तभी बिजली का उपयोग कर सकेंगे।