धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली को विद्यालय में बड़े ही धूम धाम एवं हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस त्यौहार के प्रति छात्रों के खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के हुआ। इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम छात्रों को हरेली त्यौहार के महत्व व हरेली त्यौहार की विशेषताओं से अवगत कराया गया। उसके बाद स्कूल के नन्हे – मुन्ने छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा की झलक की मनोरम प्रस्तुति दी गई। इस दौरान छात्रों के द्वारा त्यौहार से संबंधित प्रस्तुत भाषण, कविता, छत्तीसगढ़ी गीतों से पूरा विद्यालय गूंज उठा। इस कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में हरेली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ महतारी के जय घोष के साथ कार्यकम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र छात्राओं व समस्त विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही।