रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में फाउंडेशन टीम के सभी सदस्यगण अनवरत पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान कर रहे हैं। जिसमें हर उम्र के लोग अपनी खुशी से इस महाअभियान में शामिल होकर संरक्षण का संकल्प लेकर पौधारोपण व वृक्षारोपण कर रहे हैं। वहीं चेयरमैन सुनील रामदास का कहना है कि इस पुनीत महाअभियान में हर कोई जुडक़र समाज व देश के नेक हित में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। यह भविष्य के लिए शुभ संकेत भी होगा साथ ही इससे भावी पीढ़ी भी अवश्य लाभान्वित होंगे। इस उद्देश्य के साथ यह महाअभियान पूरे बारिश के मौसम तक चलेगा। वहीं समाज के लोगों से विशेष आग्रह है कि इस महाअभियान में जुडक़र धरा को हरियाली बनाने में योगदान दें।
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव के नेतृत्व में टीम के सभी सदस्यों ने इतवारी बाजार में युवाओं महिलाएं और बुजुर्गों ने भी छायादार और फलदार पेड़ लगाए, जिसमें छतवन, करंज, नीम, केसियसेमिया, पीपल साथ ही फलदार में जामुन, बादाम, का पेड़ लगाया गया। इसमें जिज्ञासा लाइब्रेरी से रवि यादव, दीपिका साहू, ऋ षिकेश बरेठ, अखिल शर्मा, भागीरथी महतो, अर्पित सिंह बग्गा, राजेंद्र रजक, भारती महंत, अर्पिता पांडे, चंद्र प्रकाश, राहुल दीक्षित सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
मैरिन ड्राइव में भी पौधारोपण व वृक्षारोपण
टीम के सभी सदस्यों ने हरित अभियान समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वार्ड -21, के परिणय वाचिका के सामने मेरिन ड्राइव में भी छायादार और फलदार पेड़ लगाए। वहीं इस नेक कार्य में मुनुराम डनसेना, डॉक्टर डी आर डनसेना, भारत भूषण डनसेना, डोलनारायण देवांगन, श्रीमती कुंती डनसेना, श्रीमती सरिता डनसेना, युवराज डनसेना, फड़ेंद्र नायक, श्रीमती गीता नायक श्रीमती दीपक जायसवाल, पंचानन गुप्ता, संतोषी सिंह, श्रीमान, कीर्ति आचार्या, अतुल पटेल, वेद पटेल, श्रीमती पूजा पटेल, सीताराम विश्वकर्मा, सुखदेव विश्वकर्मा, चंद्रशेखर साहू, बिजली पटनायक एवं उनकी बहनें विवेक सिंह बैस, अनुज पटनायक, संजय दास, मनोज पटनायक सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।वहीं सभी सदस्यों ने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के इस महाअभियान की सराहना करते हुए वृक्षों व पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।