रायगढ़। श्रावण मास के दूसरे दिन से प्रारंभ श्री शिव महापुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह का प्रसंग पंडित पवन कुमार त्रिपाठी के श्रीमुख से आज श्रोताओं ने सुनी।
आयोजन समिति ने इसके लिए विधिवत तैयारी की थी,पूरे कथा स्थल की साज सज्जा की गई,भक्तों ने यथायोग्य विवाह में भेंट की।कल की कथा में पंडित पवन कुमार त्रिपाठी के द्वारा शिव पार्वती विवाह के मंगल आयोजन के बारे में श्रोताओं को बताया था,इसके कारण आज भक्तों में गजब का उत्साह दिखा और हो भी क्यूं ना बाबा की बारात जो निकली थी।
गौरीशंकर मंदिर से निकली शिव के बारात का तामस्कर परिवार के द्वारा अपने कार्यालय के सामने स्वागत सत्कार किया गया साथ ही बारातियों के लिए मिष्ठान प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई,यहां से शिव भक्तों का जत्था पुतरी शाला होते हुए गद्दी चौक पहुंचा जहां रामस्वरूप अजय रतेरिया के परिवार के द्वारा बारातियों का स्वागत पुष्प वर्षा एवं फलाहार स्वल्पाहार वितरण कर किया गया,श्याम टाकीज रोड में अनंत जगतरामका परिवार के द्वारा बारातियों की सेवा सत्कार की गई,यहां से हंडी चौक होते हुए बाराती गौशाला चौक स्थित धर्मशाला पहुंचे जहां घरातियों ने बड़े ही भक्ति भाव के साथ शिव जी की बारात का स्वागत किया,बाजे गाजे,फटाखे आनंद गीत ने जहां पूरे परिवेश को शिव की भक्ति में लीन कर दिया वहीं नगरवासियों ने यथा साधन बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया।
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल एवं गणेश अग्रवाल ने बताया कि इस पुनीत आयोजन का यह दूसरा वर्ष है जहां शास्त्रानुकूल व्यवहार एवं शास्त्र संवत विषयों को व्यास पीठ से भक्तों को बताने वाले पंडित पवन कुमार त्रिपाठी के द्वारा कथा कही जा रही है,प्रात: पार्थिव शिव लिंग बनाकर रुद्राभिषेक पूजन किया जाता है वहीं संध्या 4 बजे से पंडित जी के द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा की अमृत वर्षा की जा रही है। पंडित पवन कुमार त्रिपाठी धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज के शिष्य स्वामी वेदांती महाराज के कृपापात्र शिष्य है जो पूरे विधि विधान से जीवन में आत्मसात करने वाले विषयों को बताते है।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के लिए नगर वासियों ने पूरे मन से सहयोग की है।