बरमकेला। ब्लाक इन दिनों गौ तस्करों का अड्डा बना हुवा है प्रति दिन बड़े बड़े कन्टेनरों में क्षेत्र के गौ सौदागर बेखौफ पुलिस और प्रशासन के नाक के नीचे गाय की तस्करी कर रहे है जो जन चर्चा का विषय बना हुवा था लेकिन पुलिस का मुखबिर तंत्र शायद हाल फिलहाल कोमा में चला गया है इस कड़ी में बरमकेला नगर के पार्षद एवं भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य युवा नेता मनीष नायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष तरूण अग्रवाल को कुछ लोगो द्वारा सूचना दी जाती है की आज रात 2 बड़े ट्रकों में भारी मात्रा में गाय की तस्करी की होने वाली है परन्तु यह बात लीक ना हो जाय इसके कारण यह बात को तत्काल पुलिस को ना बताने की बात कही जाती है सूचना प्राप्त होने के बाद दोनों युवा नेता बात की तस्दीक करने बताये गए ढाबो में खड़ी गाड़ी जिसका नम्बर तक इनको बताया जाता है इसे देखने पहुचते है और जब गाड़ी इन ढाबो में खड़ी मिलती है तब ये भी आस्वस्त हो जाते है कि सूचना सही है परन्तु इन लोगो को रंगे हांथो पकडऩे रात होने का इंतजार इन लोगो द्वारा किया जाता है साथ मे आने मित्र देव जायसवाल को भी अपने इस मुहिम में शामिल करते है अब ये तीनो बताये गए लोकेशन और समय पर इन ट्रकों का रात में इंतजार करते है जैसे ही रात होती कुम्हारी नाला के पास दो ट्रकों में से एक ट्रक स्पीड से तौसीर रोड से सोहेला रोड तरफ जाने निकलती है इस ट्रक पर इन तीनो की नजर जैसे ही लगती है ये लोग इसका पीछा करना चालू करते है और इस ट्रक को रोकने का प्रयास करते है लेकिन ड्राइवर समझ जाता है और इन लोगो को रौंदने का प्रयास करता है और आगे भागता है बिना डरे ये युवा नेता अब इस ट्रक के पीछे लग जाते है और बरमकेला पुलिस को फोन से सूचना देते है परन्तु बरामकेला पुलिस से कोई सहयोग इन नेताओं को प्राप्त नही होता है अब ये लोग डोंगरिपाली में अपने मित्र सुभम साहू को बोल स्कूल के सामने बेरिकेडिंग करने बोलते है जिससे इन लोगो का मित्र बेरिकेडिंग करता है लेकिन यह ट्रक उस बेरिकेट को तोड़ता हुवा आगे निकलता है अब इन लोगो द्वारा आगे थाना डोंगरिपाली से सहयोग मांगते है और बॉर्डर को सील किया जाता है पर इस ट्रक वाले का स्पीड उसी रफ्तार में उस बेरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे ओडिसा के लिए निकल जाता है अब डोंगरिपाली पुलिस को सोहेला पुलिस से संपर्क करने इन नेताओ द्वारा कहा जाता है जिस पर तत्काल डोंगरिपाली पुलिस द्वारा ओडिसा के सोहेला पुलिस से संपर्क कर वहा बेरिकेट लगाया जाता है और आने वाले ट्रकों को रोक जाता है पर यहा भी इस तस्कर के हौसले बुलन्द होते हुए वहां भी बेरिकेट तोड़ा आगे भाग निकला जाता है अब सोहेला पुलिस भी एक्टिव हो जाती है और डोंगरिपाली दरोगा बरगड़ के आगे टोल पर पहुच कर इंतजार करते है लेकिन इनके हौसले यहा भी इस टोल के गेट तोड़ते हुए आगे बढ़ जाते है अब हाईवे पुलिस को सूचना दी जाती है और भारी मात्रा में पुलिस इनका पीछा कर बुर्ला के नजदीक इन ट्रक को रोकती है जिसमे से 2 व्यक्ति भागने में कामयाब हो जाते है और 1 व्यक्ति इनके पकड़ में आ जाता है इस सब मे रात से सुबह हो जाती है और सोहेला पुलिस डोंगरिपाली पुलिस और इन युवा नेताओं के मदद से लगभग 80 गाय को बरामद किया जाता है परंतु दुर्भाग्य 8 गाय इतने समय मे मृत हो जाती है इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी बरमकेला पुलिस की उदासीन रवैया सन्देहास्पद है
बरमकेला में बहुत दिन से हमें शिकायत प्राप्त हो रही थी कि लगातार यहा से प्रतिदिन सैकडो गायो को बूचड़ खाने भेजा जा रहा है कल इसकी सूचना मिली और मैं तरुण अग्रवाल और देव जायसवाल द्वारा रात भर डोंगरिपाली पुलिस और सोहेला पुलिस के मदद से 1 तस्कर और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक और उसमें लदे लगभग 80 गायों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त किये है और इसक घटना की जानकारी हमारे नेता प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के कार्यलय में बता दिया गया है चूंकि अभी वे वर्तमान में असम दौरे पर है आते ही उनसे मुलाकात कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी दे दी जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी चाहे दोषी कोई भी हो इस तस्करी में बरमकेला पुलिस की भूमिका सन्देहास्पद है।
मनीष नायक