रायगढ़। शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा आगामी 24-25 अगस्त को संस्था की प्रीमियम बिजऩेस ट्रेनिंग बीएमडब्लू बिजनेस मल्टीप्लायर वर्कशॉप का आयोजन कराया जाएगा। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जेसी मीडिया प्रभारी सुमन दत्ता बताया कि क्या आप अपने व्यवसाय में सफलता की संभावनाओं को समझना चाहते हैं। क्या आप व्यापार को सिस्टमाइज़ कर के आगे निकलना चाहते है।क्या आप अपने व्यापार में मल्टीपल सफलता चाहते हैं। क्या आप उन बारीकियों को समझना चाहते है जो आपके व्यवसाय को उचाईयो तक ले जा सकता है। तो जे सी आई रायगढ़ सिटी के शानदार नेशनल लेव्ल के बिजनेस ट्रैनिंग प्रोग्राम में आप सादर आमंत्रित है। करनाल के जाने माने कॉरपोरेट ट्रेनर जिनके पास है हजारो ट्रेनिंग का अनुभव शैली चौधरी साथ में बिजनेस ट्रेनर एवं टेक्निकल मास्टर जे सी चिराग देसाई सूरत गुजरात से, साथ में रायपुर से जे सी आई के नेशनल ट्रेनर श्री शिवम् ग्रुप के ऑनर हरीश मंत्री। संस्थां द्वारा पहले भी इस तरह की बिजऩेस ट्रेनिंग का आयोजन किया जा चुका है।
व्यापारियों के हित में है
शहरवासियों एवं आसपास के क्षेत्र से आने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की बिजऩेस ट्रेनिंग मिलने से उनके व्यापार में बहुत अधिक फायदा होता है। जिन्होंने भी यह ट्रेनिंग अटेंड की है उनका यह कहना है कि प्रत्येक व्यापारी को यह ट्रेनिंग जरूर अटेंड करनी चाहिए जिससे कि उनके व्यापार में उन्नति हो सके एवं वे आज के बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने व्यापार को लगातार आगे बढ़ा सकें। आगामी 24 एवं 25 अगस्त को होटल श्रेष्ठा रायगढ़ में दो दिवसीय यह बिजऩेस ट्रेनिंग संस्था द्वारा शहरवासियों को एक सुनहरी सौगात होने जा रही है। इस ट्रेनिंग सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के अत्यंत अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा शहरवासियों को बिजऩेस ट्रेनिंग दी जाएगी।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि वह अनेक प्रकार के कार्यक्रम द्वारा समाज की सेवा कर सकें। इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अर्पित अग्रवाल 8963960000 (रामभगत लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स) एवं जेसी सक्षम सिंघल 9926444300 (शांभवी इस्पात) द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की बहुत अच्छे से तैयारी की जा रही है। संस्था ने आसपास के व्यापारियों से अपील की है कि वे इस ट्रेनिंग सेमिनार का भरपूर फायदा उठाएं और इस प्रीमियम बिजऩेस ट्रेनिंग में अवश्य भाग लेंवें।