रायगढ़ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। उनके पास से चोरी की 5 समेत 7 बाइक जब्त की गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 27 जुलाई को ढोलनारा गांव से पल्सर और अपाचे बाइक की चोरी हुई थी। जिसे एक खंडहर बिल्डिंग में छिपा दिया गया। पीडि़त धनीराम पटेल ने तमनार थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की।
सीसीटीवी में नजर आए आरोपी
पुलिस ने जांच में घटना स्थल से आरोपियों के भागने के संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। तब एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में संदेही बाइक की चोरी कर ले जाते नजर आया। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, ग्राम छर्राटांगर के मेले से, घरघोड़ा और एनआर इस्पात से बाइक की चोरी की है। इसके अलावा ग्राम सराईडिपा स्कूल से एक बैटरी और यूपीएस की चोरी की थी। जिसे जब्त कर लिया गया है।
ये है पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद राठिया (22), मुरली सिदार (19), पृथ्वी चौहान (19), अर्जुन सिदार (19), अनुराग राठिया (23) और एक नाबालिग शामिल है।
बाइक चोर गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार
एक नाबालिग भी शामिल, खंडहर बिल्डिंग में छिपाया था 7 बाइक जब्त
