पत्थलगांव। थाना क्षेत्र पत्थलगांव में बीते रात दो अलग अलग स्थानों पर बाईक सवारों के साथ दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई तो दूसरा बाइक सवार को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया।
पहली घटना पत्थलगांव क्षेत्र के पाकरगांव रघुनाथपुर मार्ग में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यू एल 2717 का ड्राइवर मौके से भाग गया। मृतक सूरज सिदार पाकरगांव के मछलीमुडा मोहल्ले का निवासी है जो पत्थलगांव से अपने घर की ओर बाइक में जा रहा था।घटना के बाद मृतक के परिजनों एवं ग्राम वालों के मध्य कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोपी को पकडऩे एवं मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया जिससे वहां गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल थाना प्रभारी विनीत पांडे एवं पुलिस कर्मचारियों द्वारा पीडि़त परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की जाने लगी काफी देर बाद आखिरकार परिजनों ने उनकी समझाइश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगाव सिविल अस्पताल लेजाने की सहमति दी।
दूसरी घटना लुड़ेग के कछार मंदिर के पास बताई जा रही है, जहां बाइक सवार युवक राजू सोनी निवासी टाँगरगांव उम्र करीब 25 वर्ष कांसाबेल से पत्थलगांव की ओर आ रहा था, इसी दौरान सडक़ के बीच रखे मुरूम के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में युवक के चेहरे एवम सिर पर चोट लगी है। पत्थलगांव पुलिस को खबर मिलने से वहां जाकर युवक को वाहन के माध्यम से पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया है। उसकी स्थिति के मद्देनजर चिकिसको ने युवक को अम्बिकापुर रेफर कर दिया।
दो सडक़ हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल, आरोपी ड्राइवर फरार
