रायगढ़। हावड़ा-मुंबई मेल मंगलवार की सुबह डी-रेल हुई मालगाडिय़ों की बोगी से टकराते हुए करीब 18 बोगी बेपटरी हो गई, इस दौरान इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जान बाल-बाल बची।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात करीब 10.30 बजे हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल मंगलवार की सुबह करीब 3.45 बजे चक्रधरपुर डिविजन के बड़ाबाम्बो स्टेशन के समीप किलोमीटर संख्या 298/21 के पास पहले से डी-रेल हुई मालगाड़ी के बोगी से टकराते हुए करीब आधा किलोमीटर तक बेपटरी ही चल दी, इस दौरान सभी यात्री सोये हुए थे, लेकिन जब अचानक हड़हड़-गडगड़़ की आवाज हुई तो सभी यात्री जाग गए और जब तक खुद को सम्हाल पाते तब तक ऊपर के सीट पर सोये यात्री अनियंत्रित होकर नीचे गिरने लगे, जिससे कई यात्री घायल हो गए हैं।
यह हादसा होते ही हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग से रायगढ़ से होकर गुजरने वाली कई कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, साथ ही बाकी सभी ट्रेनों को देरी से रवाना करते हुए झारसुगुड़ा से अलग रूट से रवाना किया गया, जिससे मंगलवार को सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना कराना पड़ा। इस दौरान रायगढ़ स्टेशन में सुबह से ही यात्रियों की भीड़ लगी रही, लेकिन कोई ट्रेन नहीं होने के कारण कुछ यात्री अपना सफर रद्द कर दिया तो कुछ यात्री देर शाम क स्टेशन में बैठे रहे। इस दौरान शाम करीब 5.30 बजे हावड़ा की ओर से बिलासपुर तरफ जाने के लिए पहली ट्रेन हावड़ा-मुंबई स्पेशल पहुंची, जिसके आते ही बड़ी संख्या में लोग चढऩे के लिए हापा-धापी मचा दिए, हालांकि इस ट्रेन में जनरल की चार बोगियों लगी होने के कारण यात्रियों को काफी राहत मिली।
दो लोगों की हुई मौत
झारखंड के चक्रधरपुर डिविजन में मंगलवार सुबह 3.43 बजे 12810 मुंबई-हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई। घटना के बाद मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार रेलवे के कर्मचारी भी शामिल है। घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान ओडिशा के राउलकेला निवासी अभिराम सामल के बेटे अजीत सामल (35) और ओडिशा के राउलकेला निवासी स्वर्गीय शंकर राव के बेटे विकास राव (30) के रूप में हुई है।
रायगढ़-खरसिया के 12 यात्री थे ट्रेन में
इस संबंध में मिली जानकारी के अुनसार रायगढ़ व खरसिया के करीब 12 यात्री सफर कर रहे थे। जिसमें रायगढ़ के अजित मंडल हावड़ा से रायगढ़, आशीष कुमार सुकील हावड़ा से रायगढ़, विनय कुमार हावड़ा से रायगढ़, शुभाजीत महिश हावड़ा से रायगढ़ तथा राजकुमार पाठक टाटानगर से रायगढ़ तथा सपना सेन हावड़ा से रायगढ़ के लिए इस ट्रेन से सफर कर रहे थे। इसके साथ ही खरसिया के गजेंद्र अग्रवाल, ललन मंडल सहित अन्य पांच लोग थे, जो पूरी तरह से सकुशल पहुंच गए हैं।
हेल्प डस्क लगाकर किया गया मदद
बाराबम्बो स्टेशन में हादसे की जानकारी मिलते ही रायगढ़ स्टेशन में हेल्प डेस्क लगाया गया था, जिससे यात्रियों को हर तरह की समस्या को समझते हुए उनकी मदद करने का प्रयास रेलवे कर्मी करते नजर आए। साथ ही हावड़ा-मुंबई मेल स्पेशल ट्रेन जैसे ही रायगढ़ स्टेशन पहुंची यहां तो सफर करने वाले यात्रियों को पानी की भी व्यवस्था की गई थी।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में ट्रेन में सफर करने वाले रायगढ़ निवासी पंडित राजकुमार पाठक ने बताया कि मैने जीवन में पहली बार इस तरह का हादसा देखा है। जैसे ही ट्रेन टकराकर पटरी से उतरी तो ऐसा लगा जैसे ट्रेन पहाड़ पर चढ़ रही है, जिससे हड़हड़-गडगड़़ की आवाज होते ही लोग ऊपर के सीट से नीचे गिरने लगे। जिससे एक बार तो ऐसा लगा कि अब जान नहीं बचेगी, लेकिन बाल-बाल बच गए। साथ ही यात्री हनिफ मंडल बताया कि उसने हावड़ा से मुंबई के लिए इस ट्रेन में सफर कर रहा था, इस दौरान ट्रेन के टकराने के बाद ऐसा लगा कि आज जीवन का अंतिम दिन है, लेकिन बाल-बाल बच गए। वहीं घटना होने की जानकारी मिलते ही परिजन व रिश्तेदार भी चिंतित हो गए थे, जिससे बार-बार फोन कर जानकारी लेते रहे।
क्या कहते हैं अधिकारी
उल्लेखनीय है कि कुछ यात्री ट्रेनों का रूट बदलने और देरी से चलने के कारण यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री स्टेशन में ही ट्रेनों का इंतजार करते रहे, तो कोई अन्य व्यवस्था कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। वहीं स्टेशन मास्टर एसएस महापात्रे ने बताया कि डायवर्ट होकर ट्रेनें चल रही है। डाउन लाइन की उत्कल एक्सप्रेस रायगढ़ नहीं आएगी। चक्रधरपुर रेल मंडल में व्यवस्था सुधारने का काम चल रहा है। जल्द ही व्यवस्था बहाल कर ली जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
30 जुलाई को परिवर्तति मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब- झारसुगुड़ा रोड होकर अपने गंतब्य तक पहुंची। इसके साथ ही एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी-चांडिल-टाटा गई। इसके साथ ही मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी-आद्रा-मिदनापुर – खडग़पुर होकर गई। अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी-आद्रा-मिदनापुर -खडग़पुर होकर रवाना हुई। वहीं पुरी से चलने वाली 18477 पूरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर रवाना हुई। हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा- चांडिल- पुरुलिया- हटिया-राऊरकेला रवाना हुई इसके साथ ही हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया-राऊरकेला होकर गंतब्य तक पहुंची।
ये ट्रेने रही रद्द
ट्रेन हादसा होने के कारण मंगलवार को ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, 18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस तथा 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस रद्द रही। इसके साथ ही 31 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनों में 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस, 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस, 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस, 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द रहेगी।