धरमजयगढ़। जिले में भारतमाला सडक़ मार्ग परियोजना के क्रियान्वयन हेतु उपयोग किए जाने वाले फ्लाई एश के भारी वाहनों से बेतरतीब परिवहन पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। फ्लाई एश के परिवहन करने वाले वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है। हाल ही में धरमजयगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में उच्च अधिकारियों ने फ्लाई ऐश ओवर लोड गाडिय़ों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस कड़ी में मंगलवार को छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ेकेला ग्राम में ओवरलोड वाहनों से फ्लाई ऐश निपटान को लेकर जा रहे 9 हाइवा वाहनों पर छाल तहसीलदार नंद किशोर सिन्हा व छाल थाना प्रभारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। फ्लाई ऐश से भरी 9 वाहनों के ओवर लोड होने व वाहनों को फ़टे चिथड़े त्रिपाल से ढकने पर नाराजगी जाहिर करते हुए छाल तहसीलदार ने पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीबी पावर प्लांट से फ्लाई ऐश का परिवहन छाल इलाके के भारतमाला सडक़ निर्माण प्रोजेक्ट में किया जा रहा है।