रायगढ़। शहर के बड़े रामपुर में एक आदिवासी महिला के भू-स्वामी हक की जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने की शिकायत पुलिस से की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमि स्वामी भालकुनी राठिया की ओर से पति मुन्ना लाल राठिया ने सिटी कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत कर अवैध कब्जा करने की शिकायत की गई। बताया गया है कि खसरा नंबर 171रकबा 0.2470 हेक्टेयर भालकुनी राठिया के हक की जमीन है। उक्त भूमि की जेसीबी मशीन से साफ सफाई कराकर उसमें से 7500 वर्गफुट पर कब्जा दर्शाया गया, लेकिन उक्त भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा करने बांस बल्ली गाड़ कर धमकाया गया। उक्त भूमि पर अपना कब्जा बताया हुए असामाजिक तत्वों द्वारा जेसीबी मशीन वाले को भगा दिया गया। कोतवाली पुलिस को दिए गए आवेदन में उक्त भूमि पर कब्जा दिलाने का गुहार लगाते हुए असामाजिक तत्वों से राहत दिलाने का आग्रह किया गया है। आवेदन पत्र के साथ भू-स्वामी के द्वारा उक्त भूमि के बी-1, नक्शे,ऋण पुस्तिका और सीमांकन रिपोर्ट की छायाप्रति प्रस्तुत किया गया है।
आदिवासी महिला के भू-स्वामी हक की जमीन पर कब्जा!
महिला ने पुलिस से राहत दिलाने लगाई गुहार
