बरमकेला। कमरीद निवासी कांग्रेसी नेता हरिराम पटेल की रात्रि सिंगारपुर के पास धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । जिससे क्षेत्र में सन सनी फैल गयी थी व दहशत का वातावरण था यह मामला विधानसभा में भी गूंजा । ऐसे में अपराधियों तक पहुंचना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। इस चुनौती को पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेल एवं एसडीओपी मिश्रा सारँगढ़ के मार्गदर्शन में बरमकेला – सरिया पुलिस एवं गठित टीम द्वारा 24 घण्टे से भी कम समय में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस की इस कामयाबी के लिए चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा ने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेल सहित पूरे टीम की सराहना करते हुए चेम्बर ऑफ़ कामर्स इकॉई बरमकेला के पदाधिकारियों ने रतन शर्मा की अगुवाई में महासचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के साथ जाकर गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी व अभिनंदन कियें।
हत्याकांड के खुलासे पर चेम्बर ने सराहा दियें पुष्प गुच्छ

By
lochan Gupta
