रायगढ़. श्रावण मास के शुरूआत से ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड भगवामय नजर आने लगा है। ऐसे में हर दिन रायगढ़ सहित आसपास के कांवडिय़ों का जत्था कोई बस से तो कोई ट्रेन से बाबा धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। जिससे रविवार को भी रेलवे स्टेशन में सुबह से कांवडिय़ों का जत्था पहुंचा हुआ था, जिससे बोलबम के नारा पूरे दिन गूंजता रहा।
उल्लेखनीय है कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजन का विशेष महत्व होता है। जिसको लेकर श्रद्धालु भोलेनाथ को जलाभिषेक कर मनचाहा वरदान मांगते हैं, इसी मान्यता को लेकरइन दिनों जिला मुख्यालय सहित आसपास के दर्जनों गांव से लगातार कांवडिय़ों का जत्था कोई देवघर तो कोई घोघड़ धाम के लिए लगातार रवाना हो रहे हैं। वहीं रविवार को घोघड़ धाम, तुर्री धाम सहित कोसमनारा स्थित सत्यनारायण धाम में जलाभिषेक करने के लिए दर्जनों कांवडिय़ों का जत्था निकला था। जो अलग-अलग जगह से जल लेकर सोमवार को भोलेनाथ के दरबार में पहुंचेगे। ऐसे में रविवार को रेलवे स्टेशन में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे हुए थे और जैसे ही स्टेशन में इतवारी-टाटा व साउथ बिहार एक्सप्रेस पहुंची तो यहां बोल बम के नारे गूंजने लगा। साथ ही भक्तों ने बताया कि ये राउरकेला के घोघड़धाम में जलाभिषेक करेंगे, जिसके चलते एक दिन पहले यहां से रवाना हो रहे हैं। साथ ही इनका कहना था कि वे शाम करीब चार बजे ट्रेन से उतरेंगे, इसके बाद पानपोस में स्नान कर जल उठाएंगे और पूरी रात करीब 40 किमी पैदल यात्रा कर सोमवार को सुबह घोघड़ धाम पहुंचे और वहां भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे। साथ ही कई भक्त रायगढ़ के रामझरना से जल उठाएंगे जो बाबा सत्यनारायण धाम में जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में इस बार चार सोमवारी पड़ रहा है, जिसको लेकर लेागों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।
ट्रेनों में बढ़ी भीड़
श्रावण मास की शुरूआत से ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में इन दिनोंं रायगढ़ स्टेशन में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी गहमा-गहमी का महौल दिखा जा रहा है। ऐसे में रविवार सुबह से रायगढ़ सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में कांवडिय़ों का जत्था पहुंचा हुआ था। जिससे कुछ ईतवारी-टाटा से रवाना हुए तो कुछ साउथ बिहार एक्सप्रेस से रवाना हुए, इस दौरान ट्रेन के बोगियों में अन्य यात्रियों से अधिक कांवडि़ए ही नजर आ रहे थे। हालांकि अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए स्टेशन में आरपीएफ व जीआरपी की टीम पूरी मुस्तैदी से तैनात रही और सभी को व्यवस्थित तरीके से सफर करने की नसीहत देते नजर आए।
सत्यनारायण धाम में है विशेष तैयारी
सोमवारी को लेकर कोसमनारा स्थिति सत्यनारायण धाम में कांवडिय़ों के लिए विशेष तैयारी की गई है। यहां डाक बम के लिए अलग लाईन, तथा अन्य कावंडियों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था है, साथ ही अन्य भक्तों के लिए अलग से वेरिकेट्स लगाया गया है, इसके अलावा यहां पुलिस की तैनाती के साथ ही वालेंटियर भी तैनात किया गया है, जिससे भक्तों को व्यवस्थित तरीके से जलाभिषेक करने का मौका मिल सके। साथ ही पूजा-पाठ के बाद अलग से प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।
श्रावण सोमवारी को लेकर रेलवे स्टेशन हुआ भगवामय
पूरे दिन कांवडियों की लगी रही भीड़, दूसरे सोमवार को घोघड़ धाम में चढ़ाएगे जल
