रायपुर। छत्तीसगढ़ के 4 नई नगर पालिकाओं में भी अब सोमवार से घर बैठे राशन कार्ड, आधार कार्ड लोगों को मिल सकेगा। सोमवार से इन सभी नई पालिकाओं में भी मोर संगवारी ऐप की शुरुआत की जाएगी। उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अरुण साव इसकी शुरुआत करेंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी के मानस मंच से इस योजना की शुरुआत करेंगे।
इन पालिकाओं में होगी शुरुआत
सोमवार प्रदेश को 4 नई नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में ‘मोर संगवारी’ योजना का विस्तार होगा। शहरी नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने कार्यक्रम में मोर संगवारी अपॉइंटमेंट मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। मोर संगवारी योजना के जरिए लोगों के लिए चैटबॉट की सुविधा व्हाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही तुरंत अपॉइंटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के लिए जरूरी दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारियां भी दी जाएगी। मोर संगवारी ऐप के जरिए विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड सुविधाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है। ये सुविधाएं रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मिलेंगी। सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा अभी प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं और 2 नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में चलाई जा रही है।