धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरूंगा में न्यौता भोज एवं पालकों की अहम बैठक अयोजित की गई। जिसमें हॉस्टल प्रबंधन और परिजनों के बीच विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग में प्रबंधन द्वारा शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों को लेकर पैरेंट्स की ओर से फीड बैक लिया और उसे अमल में लाने की बात कही। जिले के छाल तहसील क्षेत्र के पुरूंगा छात्रावास में अयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि आश्रम समिति अध्यक्ष चक्रधर साहू विशिष्ट अतिथि विजेंद्र साहू व साहू समाज के सचिव पुनिराम साहू, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी छोटे लाल मरकाम व पुरूँगा ए एन एम नीतू तिर्की बच्चों के अभिभावक पलकों के बीच नयोता भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पस्चात सभी आगन्तुक अथित व पालकगणों से परिचय के साथ क्लास पहली से पांचवी तक के बच्चियों को पढऩे लिखने के पाठ्य पुस्तक व पेन वितरण किया गया। इसके साथ ही दैनिक उपयोग हेतु साबुन, तेल, ब्रश, पेस्ट के आदि का वितरण भी आगन्तुक अथियो के द्वारा बच्चों को किया गया। इस दौरान हॉस्टल अधिक्षक द्वारा सभी बच्चियों के दैनिक आवस्यकता की सामग्री के साथ पढ़ाई के सामग्री का प्रबंध कराया गया। आज के इस कार्यक्रम से आये अतिथि व पालक अधीक्षक व स्टॉफ के सेवा भाव को देखकर गदगद हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबंधन की सराहना की।