सारंगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना लेन्धरा विकासखंड बरमकेला में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं अखिल भारतीय महिला सम्मेलन शाखा बरमकेला ने एक पेड़ मां के नाम पर किया वृहद वृक्षारोपण
राधा माधव के पावन धरा लेंधरा विकासखंड बरमकेला में दिनांक 26 जुलाई 2024 को शाला परिसर में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पर वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रतन शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोना अग्रवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा बरमकेला व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रोफेसर श्री लोकेश्वर पटेल एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सर्वप्रथम सरस्वती माता भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन वंदन के साथ शुभारंभ हुआ अतिथियों का स्वागत एन एस एस बैज एवं तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री बीडी मिश्रा द्वारा वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन मेरा माटी मेरा देश के तहत कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में विस्तार से बताया साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ है तो जल है और जल है तो कल है इस विषय पर सभा को संबोधित करते हुए सेवितव्यो महावृक्ष: फलच्छाया समन्वित: ।
यदि दैवाद् फलं नास्ति, छाया केन निवार्यते:पर्यावरण संरक्षण हेतु आओ पेड़ लगाए आओ पेड़ बचाए जननी और जन्मभूमि के रिश्ते को नया पहचान दे पौधे लगाकर उसे संरक्षित करें चलव बनाबो हरिहर छत्तीसगढ़ कह कर सभा को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत एवं आओ पेड़ लगाए अभियान गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई वीरों को अभिनंदन करते हुए सैनिक मुनकुराम बरिहा जी को शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन नायक जिला संगठन श्री लोकेश्वर पटेल एवं श्रीमती मोना अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि श्री रतन शर्मा अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा एक पेड़ मां के नाम विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए एवं विद्यालय की आकर्षक परिवेश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की साथ ही रोपित वृक्षों की सुरक्षा एवं देख रेख हेतु सभी स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंपी आज के इस वृहद वृक्षारोपण अभियान में शाला परिसर में रोपे गए स्वदेशी शताधिक स्वदेशी पौधे बरगद पीपल आम नीम आंवला जामुन गुलमोहर छत नार अशोक आदि सभी उपस्थित अतिथि व स्वंसेवकों द्वारा रोपित किया गया प्राचार्य राजकुमार पटेल द्वारा आगंतुक अतिथियों द्वारा रोपे गए वृक्षों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु सालेय परिवार की जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रेरित किया एवं समय-समय पर उसे विद्यालय को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु अतिथियों से आग्रह किया एवं सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में उनकी सहभागिता अति सराहनीय रही। मुकेश अग्रवाल धनशाय चौधरी श्री हरीश चौधरी संजय शर्मा शोभा दास महंत सीमा अग्रवाल रेखा अग्रवाल सुधा अग्रवाल कविता अग्रवाल सरिता अग्रवाल गुड्डी अग्रवाल विनती अग्रवाल एवं शालेय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की एवं सभी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बी डी मिश्रा एवं सरोज कुमार साहू राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।